सब्जी की दुकान में पेट्रोल छिड़ककर युवक ने लगाई आग

Loharu News
Loharu News: आग बुझाने का प्रयास करते दुकानदार।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पीड़ित ने पुलिस में दी शिकायत

लोहारू (सच कहूँ न्यूज)। Loharu News: बीती देर सांय एक युवक ने शहर के सब्जी मंडी गली में पोस्ट आफिस के पास एक सब्जी की दुकान में पैट्रोल छिडकर आग लगा दी। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहां से गुजर रहे दो युवकों ने शोर मचाया और आस पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर लोहारू पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस मामले में पीड़ित दुकानदार राजबीर ने पुलिस थाने में शिकायत देकर मोहल्ले के ही एक युवक पर आगजनी की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि बीती देर सांय करीब 10 बजे एक युवक ने पोस्ट आफिस के साथ लगती सब्जी की दुकान में पैट्रोल छिडकर कथित रूप से उसे आग के हवाले कर दिया। वहां से गुजर रहे दो युवकों ने आग को देखकर शोर मचाया और आस-पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग के कारण दुकान में रखा सामान, करेट आदि जलकर राख हो गए। गनीमत यह रही कि पास में कपड़े की दुकान भी थी। जब तक आग कपड़े की दुकान तक फैलती लोगों ने आग पर पहले ही काबू पा लिया। घटना की सूचना पर लोहारू पुलिस और दुकान का मालिक राजबीर भी मौके पर पहुंच गया। Loharu News

बताया जाता है कि दुकान मालिक राजबीर का दो दिन पहले ही पड़ोस के एक परिवार से कहासुनी हो गई थी और एक युवक ने धमकी भी दी थी। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक तेल छिड़ककर आग लगाते हुए दिखाई दे रहा है। पीड़ित दुकानदार राजबीर ने मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पार्षद संतलाल सहित अनेक लोगों ने इस मामले में पीड़ित के लिए इंसाफ की मांग की है।

यह भी पढ़ें:– Stock Market: अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़ों में नरमी के बाद शेयर बाजार में तेजी