गंडासी से काट कर युवक की निर्मम हत्या

Kalayat News
Kalayat News: मृतक प्रवीन की फाइल फोटो, मौके पर जांच करती पुलिस व एफएसएल टीम

गांव मटौर के प्रवीन की पड़ोसी गांव बड़सीकरी में कर दी हत्या

  • हत्यारे व हत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

कलायत (सच कहूॅं/अशोक राणा)। Kalayat News: उपमंडल के गांव बढसीकरी में एक युवक की गंडासी से काटकर हत्या कर दी गई। हत्या के कारणों और किसने की इस बात की पुलिस तहकीकात कर रही है। मृतक की पहचान गांव मटौर निवासी 24 वर्षीय प्रवीण के रूप में हुई। इस हत्या का पता गांव के लोगों को सुबह उस समय पता चला जब सुबह सवेरे अपने घरों से निकले तो गली में अनेक स्थानों पर खून पड़ा था। खून को देखते देखते गांव बढसीकरी के लोग पशुओं का गोबर डालने वाले स्थान पर पहुंचे तो वहां एक युवक का शव देख कर सन्न रह गए। Kalayat News

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब वे लोग लाश के पास पहुंचे तो देखा कि उसके शरीर पर गंडासे से कई वार किए गए थे। उस पर सिर से लेकर पैर तक जख्म ही जख्म थे। लगता है कि कत्ल करते समय उसे गलियों में दौड़ाया गया था। लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी रामनिवास शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

बढसीकरी कलां के मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि बुधवार देर रात को गलियों में चीख-पुकार की हल्की आवाज सुनाई दी थी। जब तक वे लोग बाहर आए तब तक आवाजें बंद हो गईं।

हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस | Kalayat News

थाना प्रभारी रामनिवास शर्मा ने बताया कि फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को मौके पर बुलाया गया है। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सबूत जुटाए। पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों और हत्यारों का पता लगाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि गहन जांच के बाद ही अपराधियों की धरपकड़ शुरू की जाएगी। हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। Kalayat News

यह भी पढ़ें:– पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृत दुहन ने संभाला कार्यभार कहा:- खाकी व खादी में छिपे स्लीपर सैल पर भी होगी सख्ती