हमसे जुड़े

Follow us

11.8 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी इंस्टाग्राम प...

    इंस्टाग्राम पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो व आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

    चल रहा था वांछित, दभेड़ी खुर्द चौकी पुलिस टीम ने की कार्यवाही

    कैराना। कोतवाली पुलिस ने युवक पर जानलेवा हमला करने तथा भय व आतंक फैलाने के उद्देश्य से इंस्टाग्राम पर अवैध हथियारों के साथ में वीडियों व आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी सोशल मीडिया पर बनाए गए ‘बाबा गैंग’ का सक्रिय सदस्य बताया गया है। Kairana News

    एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार कानून-व्यवस्था के मद्देनजर एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दभेड़ी खुर्द चौकी प्रभारी एसआई जितेंद्र त्यागी गुरुवार को पुलिस टीम के साथ में क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम ने गंदराऊ-मलकपुर मार्ग पर स्थित एक ट्यूबवेल से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता सोनिज उर्फ सोनी निवासी ग्राम मण्डावर बताया। जेल भेजे गए आरोपी पर विगत 25 जुलाई 2025 को ग्राम तीतरवाड़ा निवासी आवेश पर अवैध हथियार से जानलेवा हमला करने का आरोप है।

    इसके अलावा, आरोपी भय व आतंक फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ वीडियों व आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के मामले में भी वांछित चल रहा था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को चालान करके जेल भेज दिया है। पुलिस अभी तक दोनों मामलों में शामिल कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त युवक पर जानलेवा हमले व सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ में वीडियों व आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के मामले में वांछित था। मामले में वांछित शेष आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। पकड़ा गया युवक सोशल मीडिया पर बनाए गए बाबा गैंग ग्रुप से जुड़ा हुआ है। Kairana News