Drugs Smuggler Arrested: पंजाब के फरीदकोट जिले का युवक पोस्त सहित गिरफ्तार

Rupnagar News
Sanketik Photo
Drugs Smuggler Arrested: हनुमानगढ़। पंजाब के फरीदकोट जिले का एक युवक पोस्त सहित पल्लू थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के कब्जे से 16 किलोग्राम से अधिक डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पल्लू थाना प्रभारी एसआई जगदीश पाण्डर के नेतृत्व में गठित टीम थाना भवन के सामने सरदारशहर-पल्लू मेगा हाइवे पर नाकाबंदी कर रही थी। नाकाबंदी के दौरान टीम ने संदीप सिंह (29) पुत्र गुरमेल सिंह मजहबी निवासी वार्ड तीन, टिब्बी साहिबरोड, सादा पति, जैतों पीएस जैतों जिला फरीदकोट, पंजाब के कब्जे से 16 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। संदीप सिंह को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। अग्रिम अनुसंधान खुइयां थाना प्रभारी एसआई राजपाल सिंह कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में थाना प्रभारी जगदीश पाण्डर, कांस्टेबल पूनमसिंह, ओमप्रकाश, राजवीर व सुरेश कुमार शामिल रहे। Hanumangarh News