साले के नाम से ठगी कर युवक से ऐंठे 2.10 लाख रुपये

Mirapur
Mirapur: साले के नाम से ठगी कर युवक से ऐंठे 2.10 लाख रुपये

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur: थाना क्षेत्र के ग्राम मुझेडा सादात निवासी माजिद पुत्र गुलफाम साइबर ठगी का शिकार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार 11 नवंबर 2025 को माजिद के मोबाइल पर फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से उसके साले जाबिर खान पुत्र साबिर निवासी ग्राम कमालपुर, थाना चांदपुर, जिला बिजनौर, जो वर्तमान में कुवैत में नौकरी करता है, का संदेश प्राप्त हुआ।

जाबिर के नाम से भेजे गए संदेश में बताया गया कि वह माजिद के खाते में 6 लाख 64 हजार रुपये भेज रहा है और कुवैत बैंक की स्लिप भी भेजी गई। इसके कुछ देर बाद संदेश आया कि वह किसी मुसीबत में फंस गया है और पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। उसने माजिद से मदद के लिए रुपये भेजने की गुहार लगाई। साले को संकट में समझकर माजिद ने विश्वास कर लिया। माजिद को मोबाइल नंबर 9332084149 देकर कहा गया कि इस पर संपर्क कर बार कोड के जरिए रुपये भेज दो। माजिद ने अपने यूनियन बैंक खाते से फोनपे के माध्यम से तीन बार में कुल 70 हजार रुपये भेज दिए।

इसके बाद आरोपी ने 2.50 लाख रुपये की और मांग की, जिस पर माजिद ने अपने भाई आजाद पुत्र गुलफाम निवासी खजूरनगर, थाना शाहपुर के माध्यम से 1 लाख 40 हजार रुपये अन्य खातों में जमा करा दिए। जब ठग ने फिर रकम मांगी, तो माजिद को शक हुआ। उसने अपने साले जाबिर से संपर्क किया, तो उसने बताया कि उसका फेसबुक अकाउंट किसी अज्ञात व्यक्ति ने हैक कर लिया है और वही उसके परिचितों से पैसे मांग रहा है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। Mirapur

यह भी पढ़ें:– फर्जी गेमिंग ऐप से लोगों को मुनाफे का लालच देकर ठगे 23.94 लाख रुपये, गुरुग्राम पुलिस ने पकड़े चार साइबर ठग