Haryana: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने वाला युवक कैथल से गिरफ्तार, मचा हड़कंप

Delhi Police News
Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए सैन्य ठिकानों की तस्वीरें भेजने का आरोप

कैथल (हरियाणा)। हरियाणा के कैथल जिले से एक अत्यंत गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ मस्तगढ़ गाँव के निवासी 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह ढिल्लो को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कैथल की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने जानकारी दी कि आरोपी देवेंद्र सिंह ने पिछले वर्ष नवंबर माह में करतारपुर कॉरिडोर के माध्यम से पाकिस्तान की यात्रा की थी। वहीं उसकी मुलाकात पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से हुई, जिसके बाद उसने देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्तता शुरू की। Kaithal News

पुलिस जांच में सामने आया है कि देवेंद्र पंजाब के पटियाला स्थित खालसा कॉलेज में राजनीति विज्ञान में एमए का छात्र है और वह पटियाला मिलिट्री छावनी से संबंधित संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें पाकिस्तान भेजता था। इसके बदले में उसे पाकिस्तानी एजेंसी की ओर से धनराशि दी जाती थी, जिसका उपयोग वह व्यक्तिगत मौज-मस्ती में करता था। गिरफ्तारी 12 मई को उस समय हुई जब देवेंद्र ने अपनी फेसबुक आईडी पर हथियारों के साथ फोटो साझा कीं। पूछताछ में उसने पाकिस्तान से जुड़ाव और जासूसी गतिविधियों की बात स्वीकार की है।

पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा

पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। साथ ही बैंक खातों की पड़ताल भी की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि उसने कितनी धनराशि प्राप्त की और उसका लेनदेन किन माध्यमों से हुआ। एसपी आस्था मोदी ने बताया कि देवेंद्र को न्यायालय में पेश कर पुनः पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके और अन्य संभावित आरोपितों की पहचान की जा सके। Kaithal News

गौरतलब है कि इसी सप्ताह पानीपत से भी नौमान इलाही नामक युवक को आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था और सूचनाओं के बदले रकम अपने परिचितों के खातों में मंगवाता था। इसके अतिरिक्त, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत पंजाब से भी दो संदिग्ध व्यक्तियों को जासूसी के संदेह में पकड़ा गया है। हरियाणा पुलिस की यह ताजा कार्रवाई राष्ट्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, और इससे पाकिस्तान की गुप्तचर साजिशों पर एक और बड़ा पर्दा उठ चुका है। Kaithal News

Neeraj Chopra Record Throw: हरियाणा के ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा ने इतिहास में पहली बार …