Aam Aadmi Party Candidate List: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को चुनावी बिगुल फूंकते हुए अपने पहले 11 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। यह घोषणा पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अजय यादव, सह-प्रभारी अभिनव, और प्रदेश अध्यक्ष राकेश ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान की। ध्यान देने योग्य बात यह है कि चुनाव की तारीखों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही ‘आप’ ने अपनी पहली सूची जारी कर दी, जिससे राज्य की राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गई है। Bihar Elections News
इन उम्मीदवारों को मिला टिकट
आम आदमी पार्टी ने बिहार की 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। सूची के अनुसार —
बेगूसराय से — मीरा सिंह
किशेश्वर (दरभंगा) से — योगी चौपाल
तरैया (सारण) से — अमित कुमार सिंह
कस्बा (पूर्णिया) से — भानु भारतीय
बेनीपट्टी (मधुबनी) से — शुभता यादव
फुलवारी (पटना) से — अरुण कुमार रजक
बांकीपुर (पटना) से — पंकज कुमार
किशनगंज से — अशरफ आलम
परिहार (सीतामढ़ी) से — अखिलेश नारायण ठाकुर
गोविंदगंज (मोतिहारी) से — अशोक कुमार सिंह
बक्सर से — पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह
‘आप’ ने किया ये दावा | Bihar Elections News
प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि बिहार में आम आदमी पार्टी ईमानदार राजनीति और जनता आधारित शासन का नया विकल्प पेश करेगी। प्रदेश प्रभारी अजय यादव ने कहा, “बिहार में जनता भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से त्रस्त है। आम आदमी पार्टी साफ नीयत और सच्चे इरादों के साथ जनता के बीच जाएगी और बदलाव की लहर लाएगी।” पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में दूसरी सूची भी जारी की जाएगी, जिसमें शेष उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे।
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा- “बिहार में आम आदमी पार्टी का चुनावी धमाका! विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी। अब बिहार में नई राजनीति का उदय होगा।” गौरतलब है कि इस समय तक बिहार में किसी अन्य प्रमुख राजनीतिक दल ने अपनी उम्मीदवार सूची जारी नहीं की है। ऐसे में आम आदमी पार्टी का यह कदम राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है। Bihar Elections News