कैथल में पंजाब के आप विधायक कुलवंत और दो बेटो पर अपहरण और मारपीट का केस दर्ज

Kaithal News
Kaithal News: कैथल में पंजाब के आप विधायक कुलवंत और दो बेटो पर अपहरण और मारपीट का केस दर्ज

चुनावी रंजिश से जुड़ा है मामला, शिकायतकर्ता और विधायक के भाई ने लड़ा था सरपंची का चुनाव

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: तीन साल पहले हुए पंचायत चुनावों की रंजिश में अब एक युवक का अपहरण करके मारपीट कर उसकी टांगें तोड़ दी गई। इस मामले में पटियाला के गांव चिचड़वाला निवासी गुरुचरण की शिकायत पर पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत बाजीगर, उनके दो बेटों हरदीप व गुरमीत, सहित अन्य लोगों पर एक युवक को अगवा कर उसकी टांगे तोड़ने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। Kaithal News

गुरचरण ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने गांव सरपंची का चुनाव लड़ा था। उस दाैरान विधायक के भाई ने भी सरपंची का चुनाव लड़ा। चुनाव के बाद से विधायक व उसका भाई उससे रंजिश रखे हुए थे। युवक ने बताया कि 28 अक्टूबर को वह और उसका एक दोस्त गांव खरकां में बजरी लेने के लिए गए थे। वहां पर एक स्विफ्ट कार में आए युवकों ने पिस्तौल के बल पर उसे गाड़ी से बाहर निकाल लिया। दो युवकों के हाथ में पिस्तौल थी और एक अपने हाथ में लोहे की रॉड लिए हुए था। आरोपियों ने उसे अपहरण कर कार में बैठा लिया। आरोपी उसे नरवाना ले गए और वहां उसके साथ मारपीट की।

विधायक के बेटे ने कहा इसकी टाँगे तोड़ दो | Kaithal News

गुरचरण ने बताया कि उसके गांव के दो लोग पहले से उसकी रेकी कर रहे थे, जो मौके पर मौजूद थे। आरोपियों में से एक के पास विधायक के बेटे की वीडियो कॉल आई। उसने कहा कि दोबारा मेरे पापा के खिलाफ वीडियो डालोगे। दूसरे बेटे ने कहा कि इसकी दोनों टांगें तोड़ दो। इस पर आरोपियों ने उसकी टांगों पर रॉड मारी। पिस्टल लोड करने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए, जिन्हें देखकर सभी आरोपी कार में सवार होकर भाग निकले। गंभीर रूप से घायल गुरचरण को मौके से एंबुलेंस द्वारा नरवाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामले की गहनता से की जा रही जांच: डीएसपी

डीएसपी गुहला कुलदीप ने बताया कि पंजाब के विधायक कुलवंत बाजीगर व उसके बेटे हरप्रीत व हरजीत के साथ कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें:– मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार