नई दिल्ली। IND vs NZ: भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा साफ नजर आया।
अभिषेक शर्मा का ऐतिहासिक अर्धशतक
मैच के हीरो रहे विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया, जो टी20क इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है। अभिषेक ने सिर्फ 20 गेंदों पर नाबाद 68 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिली। अभिषेक की इस विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 154 रन का लक्ष्य महज 10 ओवर में हासिल कर लिया और मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बना दिया।
पहली गेंद पर छक्का मारने की सोच पर अभिषेक का बयान
मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और पहली गेंद पर बड़े शॉट खेलने की सोच को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि यह कोई पहले से तय रणनीति नहीं होती, बल्कि मैदान पर मिलने वाला उनका स्वाभाविक अहसास होता है। ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं हर बार पहली गेंद से ही आक्रमण करना चाहता हूं। विकेट पर मुझे जो एहसास होता है, उसी के आधार पर खेलता हूं। मैं सोचता हूं कि गेंदबाज मुझे पहली गेंद पर आउट करने के लिए क्या गेंद डाल सकता है और उसी के हिसाब से खेलने की कोशिश करता हूं।
— अभिषेक शर्मा, पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पारी
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। उन्होंने 26 गेंदों पर 57 रन की तेजतर्रार पारी खेली और अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पूरी तरह दबाव में डाल दिया। दोनों बल्लेबाजों की आक्रामक बल्लेबाजी के आगे कीवी टीम बेबस नजर आई।
गेंदबाजी में भी भारत का दबदबा
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।
जसप्रीत बुमराह: 3/17
हार्दिक पंड्या: 2/23
रवि बिश्नोई: 2/18
हर्षित राणा: 1/35
अनुशासित गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड की टीम 153/8 रन ही बना सकी।
न्यूजीलैंड की ओर से कौन रहा टॉप स्कोरर?
कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। वहीं मार्क चैपमैन ने 32 रन और मिचेल सैंटनर ने 27 रन की उपयोगी पारी खेली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज भारत की मजबूत गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी के सामने टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सका।
भारत का दबदबा बरकरार
गौरतलब है कि भारत ने इससे पहले भी सीरीज के पहले दो मुकाबले अपने नाम किए थे और अब 3-0 की अजेय बढ़त के साथ टीम का आत्मविश्वास चरम पर है। अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी और सूर्यकुमार यादव की आक्रामक कप्तानी ने भारतीय टी20 टीम की गहराई और ताकत को एक बार फिर साबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें:– 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में देरी से मिल सकता है बड़ा फायदा, जानिए कैसे मिलेंगे लाखों रुपये और कितनी बढ़ सकती है सैलरी















