यूरोप, अमेरिका की तरह मिलेगी हरियाणा में कैशलेस चिकित्सा

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में चिरायु योजना के लागू होने से लगभग 28 लाख अंत्योदय परिवारों के सवा करोड़ सदस्यों को यूरोप और अमेरिका जैसे समृद्ध देशों की तर्ज पर निशुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिलेगी। हरियाणा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने शनिवार को राज्यभर में दो हजार स्थानों पर अंत्योदय परिवारों से सम्बंधित दस लाख नागरिकों को गोल्डन कार्ड वितरण के सफल कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को बधाई देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के नेतृत्व और राज्य की मनोहर सरकार चिरायु योजना के माध्यम से ह्लस्वस्थ हो हर नागरिकह्ल का संकल्प साकार कर रही है।

यह भी पढ़ें:– सालमखेड़ा की नंद कौर ने चलाई सबसे तेज साइकिल

राज्य में इस योजना से अंत्योदय परिवारों के लिये निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था से सामाजिक सुरक्षा का चक्र और मजबूत होगा। इस योजना में राज्य सरकार ने 176 नागरिक अस्पतालों और 553 निजी अस्पतालों को शामिल किया है ताकि किसी भी गोल्डन कार्ड धारक को निशुल्क इलाज लेने में कोई परेशानी न हो।

लोक हित में लिए गए संकल्पों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

धनखड़ ने कहा कि वर्ष 2018 में लागू की गई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना मानी गई है। हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के दायरे में आए सभी अंत्योदय परिवारों को आयुष्मान भारत की तर्ज पर चिरायु योजना में शामिल कर मानव कल्याण का ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान लोक हित में लिए गए संकल्पों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

राज्य सरकार ने इलाज से भी आगे बढ़कर बीमारी की रोकथाम के लिए निरोगी हरियाणा योजना बनाकर लागू की है। इससे प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य सर्वेक्षण केंद्र में स्वास्थ्य जांचने की निशुल्क सुविधा होगी। प्रदेशभर में ऐसे दो हजार केंद्र बनाने की योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here