रिश्तेदार की 13वीं पर जा रहे थे 12 लोग, 9 घायल

Hisar News
पिकअप गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुंढाल के पास पिकअप गाड़ी का टायर फटने से हुआ हादसा | Hisar News

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। दिल्ली-फाजिल्का राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर मुंढाल (Mundhal) के पास एक पिकअप गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस गाड़ी में कुल 12 लोग सवार थे, जो अपने रिश्तेदार की 13 वीं पर शोक जताने के लिए भिवानी के गाँव सुरपुरा से हिसार के सिंघवा गाँव जा रहे थे। Hisar News

जानकारी के अनुसार इनकी पिकअप गाड़ी जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुंढाल के पास होती तो गाड़ी का अचानक टायर फट गया। टायर फटते ही गाड़ी डिवाइडर से टकराते हुए पानी के गड्ढे में जाकर पलट गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार 6 महिलाएं व 3 पुरुष घायल हो गए। घायलों में कमलेश, कमला, मायावती,नीलम,विमल, सूरत सिंह, चांदराम व मंदरूप शामिल है। सभी घायलों को आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है।

यह भी पढ़ें:– फिरोजपुर से 77.8 किलो हेरोइन व तीन पिस्तौलों सहित चार तस्कर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here