2976 उम्मीदवारों ने दी जॉब परीक्षा, 1703 रहे गैरहाजिर

Fazilka News
क्लर्क के पदों को भरने के लिए अधीन सेवा चयन बोर्ड द्वारा करवाई गई लिखित परीक्षा का दृश्य। तस्वीर: रजनीश रवि

अधीन सेवा चयन बोर्ड द्वारा की जा रही है क्लकों की भर्ती |Fazilka News

  • गुरू नानक देव यूनीवर्सिटी अंमृतसर ने करवाई परीक्षा | Fazilka News
  • परीक्षार्थियों की लगाई गई बायोमैट्रिक हाजरी

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में क्लर्क के पदों को भरने के लिए अधीन सेवा चयन बोर्ड द्वारा क्लकों की भर्ती शुरू की गई है, जिसकी लिखित परीक्षा जो कि गुरू नानक देव यूनीवर्सिटी अमृतसर द्वारा आयोजित की गई थी। फाजिल्का में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। जानकारी देते जिला शिक्षा अधिकारी कम नोडल अधिकारी परीक्षा डॉ. सुखवीर सिंह बल व उप जिला शिक्षा अधिकारी कम सहायक

नोडल अधिकारी परीक्षा पंकज कुमार अंगी ने बताया कि फाजिल्का में यह परीक्षा 13 परीक्षा केन्द्रों पर करवाई गई। 7 परीक्षा केन्द्र फाजिल्का व 6 परीक्षा केन्द्र अबोहर में बनाए गए थे। जिले में इस परीक्षा में 4679 में से 2976 परीक्षार्थी उपस्थित हुए व 1703 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। डॉ. सुखवीर सिंह बल व जिला शिक्षा अधिकारी एलीमैंट्री दौलत राम ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों में सभी तरह के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी गई। Fazilka News

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी डॉ. सुखवीर सिंह बल, जिला शिक्षा अधिकारी एलीमैंट्री दौलत राम, उप जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी पंकज कुमार अंगी व उप जिला शिक्षा अधिकारी एलीमैंट्री अंजू सेठी ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर परीक्षा की निगरानी की। वहीं जिला पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं परीक्षा के लिए बनाए गए सैंटरों में स्कूलों के प्रिंसीपलों और प्रबंधकों का भी पूर्ण सहयोग रहा। परीक्षा केन्द्रों में केन्द्र सुपरडैंट, सहायक सुपरडैंट व समूह निगरान अमले सहित कोआर्डीनेटर परीक्षा विवेक अनेजा, पवन कुमार लैक्चरार कॉमर्स, अशोक धमीजा डीएम मैथ, राजेश कुक्कड़ बीएम अंग्रेजी, नवीन बब्बर बीएम अंग्रेजी, सतिन्द्र सचदेवा बीएम सार्इंस और दफ्तरी स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– फिरोजपुर से 77.8 किलो हेरोइन व तीन पिस्तौलों सहित चार तस्कर गिरफ्तार