45 मेंबर थे गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, सभी सुरक्षित

Accident

पूज्य गुरु की प्रत्यक्ष रहमत का कमाल, गाड़ी की हालत देख उड़ जाएँगे होश

आगरा (सच कहूँ न्यूज)। जाको राखे साइयां मार सके न कोय, बाल न बांका करि सके जो जग बैरी होय यह कहावत रविवार को आगरा तेहरा के बीच हुए भयानक सड़क हादसा पर बिल्कुल सही बैठती है। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। लेकिन गाड़ी में मौजूद डेरा श्रद्धालुओं की पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ऐसी कृपा की उन्हें कोई खरोंच तक नहीं आई। जानकारी के अनुसार कल तीन बजे आगरा और तेहरा की बीच एक ट्रक ने पिछे से गांडी को टक्कर मार दी जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार 5 डेरा श्रद्धालुओं के खिरोंच तक नहीं आई।

क्या है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को सतपाल त्यागी इन्सां 45 मैंबर करनाल, संयम इन्सां, 45 मैंबर सहारनपुर, कृष्ण कुमार सक्शेना 45 मैंबर मुरादाबाद, राजबीर गंगोह 45 मैंबर, मुरारी लाल 25 मैंबर, गाड़ी में आगरा से ब्लॉक तेहरा में आयोजित नामचर्चा में जा रहे थे लेकिन आगरा से तेहरा के बीच उनकी गाड़ी को पिछे आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी को 50 मीटर तक घसीटती चली गई। लेकिन पूज्य गुरु जी की रहमत से इन सेवादारों को खरोंच तक नहीं आई।

संयम इन्सां ने पूज्य गुरु जी का किया धन्यवाद

संयम इन्सां ने बताया कि हम सभी आगरा से ब्लॉक तेहरा में आयोजित नामचर्चा में शिरकत करने के लिए जा रहे थे लेकिन बीच में ही पिछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। उसके बाद 50 मीटर तक गाड़ी को घसीटा फिर हमारी गाड़ी डिवाइडर के अंदर घूस गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने आज हम सबको बचा लिया वरना हादसा इतना भयानक था कि बच पाना मुश्किल था। आज जो हमारी जिंदगी है वह गुरु जी की बख्शी हुई है और हम मानवता के कार्यों को और बढ़-चढ़ कर करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here