हमसे जुड़े

Follow us

9.9 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी आगरा-लखनऊ एक्...

    आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, मंत्री की कार से टकराया ट्रक, बाल-बाल बचीं बेबी रानी मौर्य

    Sirsaganj
    Sirsaganj आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा: मंत्री की कार से टकराया ट्रक, बाल-बाल बचीं बेबी रानी मौर्य

    सिरसागंज ( अशोक कुमार पत्रकार सिरसागंज फिरोजाबाद) आगरा-लखनऊ एकसप्रेस-वे पर शुक्रवार की देर शाम हादसा हो गया। हादसे में बाल विकास, पुष्टाहार एवं महिला कल्याण विभाग मंत्री बेबी रानी मौर्य बाल-बाल बच गईं। हादसा उस समय हुआ जब मंत्री बेबी रानी मौर्य लखनऊ जा रही थीं।

    यूपी में आगरा-लखनऊ एकसप्रेस-वे पर शुक्रवार की देर शाम हादसा हो गया। हादसे में बाल विकास, पुष्टाहार एवं महिला कल्याण विभाग मंत्री बेबी रानी मौर्य बाल-बाल बच गईं। हादसा उस समय हुआ जब मंत्री बेबी रानी मौर्य लखनऊ जा रही थीं। जैसे ही उनका काफिला फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर इलाके में पहुंचा तो एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर से मंत्री की गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा एक्सप्रेस-वे के 56 किलोमीटर पॉइंट पर हुआ है।
    जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम मंत्री बेबी रानी मौर्य हाथरस से लखनऊ की ओर जा रही थीं। उनकी कार के साथ चल रहा एक ट्रक का टायर अचानक से फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर साइड से जा रही मंत्री की कार से टकरा गया। इस टक्कर में मंत्री की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो हो गया। मंत्री की गाड़ी में ट्रक की टक्कर की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीओ सिरसागंज अनिवेश कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।

    मंत्री को दूसरी कार से किया गया रवाना

    हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य को तुरंत दूसरी कार की व्यवस्था करके लखनऊ के लिए रवाना किया गया। सीओ सिरसागंज अनिवेश कुमार ने इस घटना के बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई हैं और सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दुर्घटना के कारण एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित नहीं हुआ। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।