पुलिस पर हमला व अभद्रता करने का आरोपी गिरफ्तार, कारागार रवाना

Kairana News
Kairana News: पुलिस पर हमला व अभद्रता करने का आरोपी गिरफ्तार, कारागार रवाना

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जान से मारने की नीयत से हमला करने व सरकारी कार्य में विघ्न डालने समेत विभिन्न संगीन धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

  • अर्ध-विक्षिप्त बताया जा रहा है पुलिस पर हमला करने का आरोपी

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पुलिस टीम पर हमला व अभद्रता करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने जानलेवा हमला एवं सरकारी कार्य में विघ्न उत्पन्न करने समेत विभिन्न संगीन धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह ने गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक को अर्ध-विक्षिप्त बताया है। Kairana News

विगत शनिवार देर शाम कस्बे के चौक बाजार में एक युवक ने पुलिस टीम के साथ में अभद्रता करते हुए मारपीट की थी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने कस्बे के किसी व्यापारी के साथ में मारपीट की। इसके बाद, युवक मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ में भी उलझ गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवक एक हेड कांस्टेबल का गिरेबान पकड़े हुए तथा मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है। आरोपी युवक बीच-बचाव करने आये दारोगा को भी माँ-बहन की गंदी-गंदी गालियां दे रहा है। बाद में पुलिस टीम ने आरोपी युवक को काबू में कर लिया और कोतवाली ले आये।

पकड़े गए युवक का नाम भोल्लर निवासी कैराना बाईपास बताया गया है। एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, पुलिसकर्मी के साथ में दुर्व्यवहार करने वाला युवक अर्ध-विक्षिप्त है। वह अक्सर बाजारों में घूमता रहता है। युवक पहले भी लोगो के साथ में दुर्व्यवहार कर चुका है। युवक का दिमाग खराब होने पर यह लोगो के साथ में एब्नॉर्मल व्यवहार करने लग जाता है। आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने तथा सरकारी कार्य में विघ्न डालने समेत विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– मान सरकार ने खत्म किया पिछली सरकारों का ‘माफिया राज’! अरबों की सरकारी ज़मीन पर 3 बड़े प्रोजेक्ट शुरू, खुले रोज़गार और तरक्की के रास्ते