नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख ठगने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Kaithal News
Kaithal News: पुलिस गिरफ्त में ठगी का आरोपी

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख ठगने के मामले में आरोपी बरटा निवासी सेवा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। बरटा निवासी दिनेश की शिकायत अनुसार वह उसके छोटे भाई को नौकरी लगना चाहता था। इसे लेकर उसकी बातचीत बरटा निवासी सेवा सिंह से हुई। सेवा सिंह ने बताया कि उसके हरियाणा कौशल रोजगार में निगम के अधिकारियों से जान पहचान है। वह उसे व उसके भाई को हरियाणा कौशल रोजगार के तहत नौकरी दिलवा देगा। Kaithal News

इस पर बाद में सेवा सिंह ने उसे विक्रम, संजीव, नैंसी, जसपाल और गुरमीत कुंडू से मिलाया। आरोपियों ने नौकरी लगवाने के नाम पर अलग-अलग तिथियां में उससे 20 लाख रुपए की राशि ले ली तथा जल्द ही नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। बार-बार आश्वासन के बावजूद जब उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने आरोपियों से अपनी राशि वापस लेने की मांग की तो आरोपियों ने राशि देने से इंकार कर दिया। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त मामले में पहले ही 3 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपी को व्यापक पूछताछ के लिए अदालत से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– पंजीठ बिजलीघर पर भाकियू पदाधिकारियों व किसानों का हल्लाबोल