भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: थाना साईबर क्राईम पुलिस ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जमीन अपने नाम करवाकर फसल का मुआवजा लेने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव जमालपुर निवासी एक महिला ने थाना साईबर क्राईम पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि उनके व उनके परिवार के सदस्यों की गांव जमालपुर व बलियाली में जमीन उनके नाम है। Bhiwani News
15 सितंबर को सीएससी सेंटर पर क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जमीन का नाम दर्ज करवाने के लिए गए थे तो उन्हें पता चला कि कुछ अपराधियों के द्वारा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के तहत अपने नाम क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जानबूझकर दर्ज करवाकर उसका मुआवजा अवैध रूप से अपने खाते में डलवाया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए साईबर क्राईम थाना भिवानी के मुख्य सिपाही योगेश कुमार ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मेवात जिला निवासी नरेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए। Bhiwani News















