सांसद की फर्जी आईडी से भ्रामक पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Kairana
Kairana सांसद की फर्जी आईडी से भ्रामक पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कैराना। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कैराना सांसद इकरा हसन के नाम से फेक आईडी बनाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व धर्मगुरु प्रेमानंद महाराज के ऊपर टिप्पणी करने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई है। एक दिन पूर्व सांसद के प्रतिनिधि ने कोतवाली कैराना पर मामले के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

एक दिन पूर्व अज्ञात युवक ने कैराना सांसद इकरा हसन के नाम से सोशल मीड़िया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फर्जी आईड़ी बनाकर भ्रामक पोस्ट की थी। पोस्ट में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व धार्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज पर टिप्पणी की गई थी। प्रकरण के सम्बन्ध में सांसद के प्रतिनिधि ने कोतवाली कैराना पर अभियोग पंजीकृत कराया था। एसपी शामली ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर सांसद इकरा हसन के नाम से फर्जी आईड़ी बनाकर भ्रामक पोस्ट करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से भ्रामक पोस्ट के लिए इस्तेमाल किया गया सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता खालिद निवासी ग्राम अम्बेहटा थाना कांधला बताया। गिरफ्तार आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया। वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी को कोर्ट ने जमानत प्रदान कर दी है।