कृषि भूमि से मोटर, स्टार्टर, तार चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा सामान बरामद

हनुमानगढ़। संगरिया थाना पुलिस ने कृषि भूमि से रात्रि के समय मोटर, तार आदि चोरी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरीशुदा सामान बरामद कर लिया है। संगरिया थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि 17 सितम्बर को जसपाल कौर (36) पत्नी गुरदित्ता सिंह कुम्हार निवासी वार्ड नम्बर दो, छह एसएसडी, नन्दराम की ढाणी तहसील हनुमानगढ़ हाल ढाबां तहसील संगरिया ने रिपोर्ट पेश की कि उसकी कृषि भूमि चक तीन बीजीपी में पड़ती है। 11 सितम्बर की रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति उसके खेत से मोटर, स्टार्टर, बिजली की तार आदि चुराकर ले गया। Hanumangarh News

रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई किशोरसिंह के सुपुर्द किया। थाना प्रभारी के अनुसार संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं प्रकरण में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संबधित को निर्देशित किया गया। जांच अधिकारी एएसआई किशोरसिंह ने टीम के साथ मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलित कर आरोपी मनीष कुमार (36) पुत्र चन्दन लाल महाशय निवासी सुकेराखेड़ा पीएस सदर डबवाली, हरियाणा को गिरफ्तार कर चोरीशुदा सामान बरामद किया। आरोपी से अग्रिम अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई किशोरसिंह, कांस्टेबल प्रवीण व उम्मेद शामिल रहे। Hanumangarh News