Delhi: नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म मामले का आरोपी गिरफ्तार

Rupnagar News
Sanketik Photo

Delhi Kidnapping and rape case: नई दिल्ली। राजधानी के महिंद्रा पार्क थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका के अपहरण एवं दुष्कर्म की गंभीर घटना में फरार चल रहे आरोपी गुलाब आलम को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस की सतर्कता और गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया है। इस मामले में पॉक्सो अधिनियम सहित अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। Delhi News

23 सितम्बर को महिंद्रा पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहृत कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी शालीमार बाग के निर्देशन में थानाध्यक्ष विजय शानवाल तथा उप-निरीक्षक राजवीर दहिया, उप-निरीक्षक मनोज, कांस्टेबल हितेश और सुशील की एक विशेष टीम गठित की गई।

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी बालिका को सीलमपुर ले गया, जहाँ उसने उसके साथ अमानवीय कृत्य किया और डराने-धमकाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की, किंतु आरोपी वहां से फरार हो गया जबकि बालिका को छोड़ दिया गया।

लगातार खोजबीन और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने 1 अक्तूबर को गुलाब आलम को गिरफ्तार कर लिया। बालिका को सुरक्षित परिजनों के हवाले कर चिकित्सकीय परीक्षण हेतु भेजा गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा यह भी जाँचा जा रहा है कि कहीं वह अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त तो नहीं रहा है। महिंद्रा पार्क पुलिस की त्वरित कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है। पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि वे आसपास होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें, जिससे ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। Delhi News