ई-मित्र दुकान से चोरी के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार

Fatehabad News
सांकेतिक फोटो

नकदी व मोबाइल फोन किया था चोरी, प्रकरण में दूसरी गिरफ्तारी

हनुमानगढ़। रात्रि के समय ई-मित्र दुकान से चोरी के प्रकरण में रावतसर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में पुलिस पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के अनुसार तीन अगस्त को मनोज कुमार (25) पुत्र रामकुमार कुम्हार निवासी चक 2 केडब्ल्यूडी पंचायत चक 22 एजी, रावतसर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका रावतसर में रामदेव मंदिर से बस स्टैंड रोड पर न्यू जय अंबे ई-मित्र है। दो अगस्त की रात्रि को उसकी दुकान में ताले तोड़कर घुसे अज्ञात व्यक्तियों ने लगभग 29 हजार रुपए की नकदी व 15 हजार रुपए कीमत का एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया। Hanumangarh News

मुकदमे का अनुसंधान हैड कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह की ओर से शुरू किया गया। अनुसंधान के दौरान गठित टीम ने मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलित कर अज्ञात आरोपी की पहचान की। अनुसंधान के बाद टीम ने आरोपी शिव उर्फ शिवला (30) पुत्र चन्दूराम मेघवाल निवासी वार्ड 12, रावतसर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ कर चोरीशुदा माल बरामद किया जाना शेष है। पुलिस के अनुसार पूर्व में इस प्रकरण में संलिप्त आरोपी लक्ष्मण उर्फ काकू (30) पुत्र प्रहलाद वाल्मीकि निवासी वार्ड 16, रावतसर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सीताराम व श्योपतराम शामिल रहे। Hanumangarh News

वृद्धा के गले में पहना सोने का ओम तोड़ने वाले दो आरोपी गिरफ्तार