31 ग्राम स्मैक सहित आरोपी गिरफ्तार

Delhi Police News
Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार

न्यायालय में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर लिया

बापौली (सच कहूँ न्यूज)। बापौली खंड के गांव डाढोला मोढ़ पर पुलिस टीम ने 31 ग्राम स्मैक सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के शहजानपुर शामली निवासी शौबान पुत्र इमरान के रूप में हुई है। आारोपी शौबान को माननीय न्यायालय में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। जानकारी अनुसार इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया सोमवार को सीआईए वन पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान जीटी रोड़ पर सिवाह निमार्णाधीन बस स्टेंड के पास मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि शहजानपुर शामली यूपी निवासी शौबान स्मैक बेचने का अवैध धंधा करता है और शौबान गांव छाजपुर की ओर से पैदल-पैदल चौटाला रोड से होते हुए जीटी रोड की तरफ आ रहा है।

आरोपी के पास स्मैक होने की संभावना है। पुलिस टीम ने गुप्ता सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत चौटाला रोड बापौली खंड के गांव डाडोला मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिगध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक छाजपुर की ओर से पैदल आते दिखाई दिया, पास आने पर पुलिस टीम ने आरोपी युवक को काबू कर पुछताछ की तो उसने अपनी पहचान शहजानपुर शामली यूपी निवासी शौबान पुत्र इमरान निवासी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तलाशी ली तो आरोपी की लोयर की जेब से स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक का वजन करने पर 31 ग्राम पाया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here