सड़क पर थे कई फुट गहरे गड्ढे, डेरा श्रद्धालुओं ने सीमेंट से भरा, राहगीरों ने की भरपूर प्रशंसा

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। पटियाला-भवानीगढ़ रोड पर भाखड़ा नहर के नजदीक सड़क पर बने कई फुट गहरे गड्ढों को डेरा श्रद्धालुओं ने भरकर राहगीरों की मदद की है। उल्लेखनीय है कि एक किलोमीटर के क्षेत्र में सड़क पर काफी गहरे गड्ढे बन गए थे जोकि मानवीय जिंदगियों के लिए काल बने हुए थे। रात के समय लाईटोंं में आने जाने वाले राहगीरों को इस सड़क पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। प्रशासन द्वारा इस समस्या की तरफ ध्यान न दिये जाने के बाद डेरा श्रद्धालुओं ने अपनी तरफ से इन गहरे गड्ढों को बजरी और सीमेंट से भरकर लोगों के लिए साफ सुथरा रास्ता तैयार किया गया।

इस मौके 45 मैंबर हरमिन्दर नोना और 45 मैंबर करनपाल पट्याला ने डेरा श्रद्धालुओं की मदद से सड़क पर बने गड्ढों को भरा। इस मौके आने जाने वाले राहगीरों ने भी डेरा श्रद्धालुओं के इस कार्य भरपूर प्रशंसा की। इस मौके डेरा श्रद्धालुओं गुरविन्दर मक्खन, सरबजीत हैपी, राजू , सोनी, जस्सी दबलान , श्री राम और कैप्टन जरनैल सिंह सहित अन्य सेवादारों ने कुछ ही समय में सड़क पर बने गड्ढों को भर दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।