कुरुक्षेत्र (सच कहूँ न्यूज)। Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र पुलिस ने अवैध असले सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले मे थाना कृष्णा गेट पुलिस टीम ने अवैध असला रखने के आरोपी रजत वर्मा निवासी थानेसर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 1 देसी कट्टा, 1 जिन्दा रौंद बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत दिवस थाना कृष्णा गेट के अंतर्गत सुभाष मंडी चौंकी की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में 18 मंजिला मन्दिर के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि रजत वर्मा के पास एक देसी कट्टा है जो 18 मंजिला मंदिर के पास किसी वाहन के इंतजार में खड़ा है। Kurukshetra News
सूचना पर पुलिस टीम ने 18 मंजिला मंदिर पर पहुंचकर निगरानी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को एक नौजवान लडका 18 मंजिला मंदिर के पास घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम ने नाजायज असला होने के शक के आधार पर काबू किया। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 1 देसी कट्टा व 1 जिन्दा रौंद बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना कृष्णा गेट में आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से पुलिस रिमांड पर लिया गया। Kurukshetra News
यह भी पढ़ें:– Crime News: नशे में धुत पिता ने कर दी बेटे की हत्या, गिरफ्तार