20 लाख रूपये के डोडा पोस्त सहित आरोपी काबू

Kaithal News
Kaithal News: आरोपी नशा तस्कर पुलिस गिरफ्त में

आरोपी के कब्जे से 242 किलो 56 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ।

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा पूंडरी क्षेत्र से ट्रक में नशा तस्करी कर रहे एक आरोपी को काबू किया गया। आरोपी के कब्जे से 242 किलो 56 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। बरामद नशे की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मध्यप्रदेश से उक्त नशीला पदार्थ लेकर आया है। Kaithal News

डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम गुरु ब्रह्मानंद चौक पूंडरी के पास मौजूद थी। सूचना मिली कि एनएच 152 डी मोहना पुल के नीचे एक ट्रक खड़ा है। जिसमें बैठा व्यक्ति नशीला पदार्थ डोडा पोस्त लिए हुए है। पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रक चालक को काबू कर लिया गया। ट्रंक चालक की पहचान निलोखेड़ी जिला करनाल निवासी स्वर्ण सिंह उर्फ चौंजी के रूप में हुई। डीएसपी गुरविंद्र के समक्ष ली गई तलाशी दौरान ट्रक के कंटेनर में इलेक्ट्रॉनिक सामान लोड पाया गया तथा कंटेनर में सामान के ऊपर खाली जगह में 16 प्लास्टिक कट्टे बरामद हुए।

16 कट्टो से 242 किलो 56 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके गिरफ्तार करके बरामद डोडा पोस्त व ट्रक को जब्त कर लिया गया। इससे पूर्व आरोपी को करनाल पुलिस द्वारा वर्ष 2023 दौरान असंध थाना क्षेत्र से 5 किलो डोडा पोस्त सहित पकड़ा गया था, जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें आरोपी जमानत पर बाहर आया हुआ था। आरोपी करीब 2 साल से नशीला पदार्थ तस्करी का काम कर रहा है। व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का अदालत से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– विद्यार्थियों को 21वीं सदी की चुनौतियों के लिए तैयार कर रही एकेडमी: उपाध्याय