5 करोड रुपए धान की पेमेंट हड़पने का आरोप, मामला दर्ज करने की मांग

Kharkhoda News
Kharkhoda News: 5 करोड रुपए धान की पेमेंट हड़पने का आरोप, मामला दर्ज करने की मांग

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: रोहतक मार्ग पर स्थित नई अनाज मंडी में आढ़ती पर 5 करोड रुपए धान की पेमेंट हड़पने का आरोप लगाया गया है। मंडी एसोसिएशन के प्रधान नरेश के नेतृत्व में आढ़तियों ने खरखौदा थाना में शिकायत देकर कार्यवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि 2023- 24 में विशाल ट्रेडिंग कंपनी ने मंडी मे धान की खरीद की थी। जिसकी लगभग 5 करोड रुपए पेमेंट आढ़तियों की बकाया है। आरती द्वारा खरीद की गई धान की पेमेंट देने की बात कही गई उसे दौरान तो आरती ने पेमेंट देने की बात सही परंतु पैसे नहीं दिए गए।

कुछ समय बीत जाने के पश्चात भी पार्टी द्वारा पेमेंट नहीं दी गई जिसकी शिकायत सैक्ट्ररी को की गई। उसके पश्चात उपमंडल अधिकारी को शिकायत दी गई परंतु कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि यदि शिकायत का समाधान नहीं हुआ तो वह मुख्यमंत्री को भी मामले से अवगत करवाएंगे। मंडी एसोसिएशन के प्रधान नरेश के नेतृत्व में आढ़तियों ने थाना प्रभारी को उक्त आढ़ती के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर दिनेश राठी, दिनेश गर्ग, हरीश, रामकुमार मास्टर, इंद्र जैन, जगदीश आदि आढ़ती मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– House Collapses: बारिश में गिरा गरीब विधवा का घर, हजारों का नुकसान