कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव तीतरवाड़ा में युवक पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को चौकी प्रभारी विपिन शर्मा ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है।
विगत 31 दिसंबर को सरवर उर्फ कल्लू निवासी ग्राम तीतरवाड़ा अपने भाई नदीम व साथी मुनव्वर के साथ में कार से घर जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही सावेज व सूफियान तथा एक अज्ञात व्यक्ति बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे। आरोप है कि युवकों ने बाइक से सरवर उर्फ कल्लू की कार में टक्कर मार दी। विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से सरवर उर्फ कल्लू पर फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली उसके हाथ में जाकर लगी। आरोपियों के हमले में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।
आरोपियों के खिलाफ कोतवाली कैराना पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। इसी क्रम में सोमवार को एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत तीतरवाड़ा चौकी प्रभारी एसआई विपिन शर्मा ने घटना में नामजद कराए गए सूफियान को बुच्चाखेड़ी के जंगल से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– अवैध हथियार व कारतूस बरामद, आरोपी गिरफ्तार















