तस्करों के खिलाफ अभियान में 24 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में हुई कार्रवाई

Gurugram News
सांकेतिक फोटो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में नशा एवं पशु तस्करी सहित अन्य अवैध कारोबार के खिलाफ चल रहे राज्यव्यापी अभियान के तहत कुशीनगर जिले में तस्करों की धरपकड़ जारी है। तस्करी पर नकेल कसने को लेकर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की सख्ती के चलते अब तक 24 तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जिले में पशु एवं शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सक्रिय 24 तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है।

जिले में तस्करी में लिप्त अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है। जिले के लगभग हर थाने की पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों से भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गये तस्करों में बिहार में चंपारण निवासी प्रेम यादव पुत्र शारदा, हरेराम पुत्र नमी राम, भगवान पांडेय, हरेन्द्र पुत्र सीताराम, रामविलास गोंड़ पुत्र अशरफी और बिहार में गोपालगंज निवासी विश्वनाथ पुत्र भागीरथी के अलावा आजमगढ़, मैनपुरी और कुशीनगर के तस्कर शामिल हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here