ED Summons Sonu Sood: मुश्किल में सोनू सूद, मामला जानकर आप भी हो जाओगे हैरान

ED Summons Sonu Sood
ED Summons Sonu Sood: मुश्किल में सोनू सूद, मामला जानकर आप भी हो जाओगे हैरान

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। ED Summons Sonu Sood: बॉलिवुड अभिनेता सोनू सूद प्रतिबंधित ऐप 1एक्सबेट से जुडे़ धन शोधन मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुये। यह जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि ईडी का विशेष दल अभिनेता से पूछताछ कर रहा है और यह पूछताछ सात-आठ घंटों तक चल सकती है।

क्या मामला | ED Summons Sonu Sood

उल्लेखनीय है कि इसी मामले में कल पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और ‘गंदी बात’ वेब सीरिज की अभिनेत्री आवेशी जैन से भी पूछताछ की गई थी। एजेंसी ने अब तक पूछताछ के लिए कई मशहूर हस्तियों को तलब किया है।

ईडी सूत्रों ने बताया कि इन मशहूर हस्तियों ने प्रचार अभियान के माध्यम से भारत में इस प्रतिबंधित ऐप की पहुंच बढ़ाने में मदद की। एजेंसी ने एक बयान में चेतावनी दी है कि कई आॅनलाइन खेल ऐप बंद होने के बाद से सट्टेबाजी ऐप्स का खतरा लगातार बढ़ रहा है। अधिकारियों ने जोर दिया कि इस खतरे से निपटने के लिए एक लक्षित रणनीति की आवश्यकता है। निदेशालय द्वारा जारी आँकड़े तेजी से फैल रहे इस खतरे की ओर इशारा करते हैं। इस साल की पहली तिमाही में ही इन वेबसाइटों को लगभग एक अरब लोगों ने देखा और अनियंत्रित सट्टेबाजी पर लगभग 100 अरब अमेरिकी डॉलर लगाये गये। ED Summons Sonu Sood

एजेंसी ने हाल ही में बंगाली अभिनेता अंकुश हजारा से पूछताछ की थी, जबकि उर्वशी रौतेला समन भेजे जाने के बावजूद अभी पेश नहीं हो सकी हैं। जून से चल रही इस जांच में अब तक पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन के साथ साथ कई टॉलीवुड अभिनेताओं से भी पूछताछ की जा चुकी है। अधिकारियों के अनुसार यह प्लेटफॉर्म सट्टेबाजी को एक कौशल आधारित खेल बताकर कानूनी शर्तों से बचने की कोशिश करता हैं। अधिकारियों ने बताया कि भारत में कोई भी खेल, जिसमें पैसा लगाया जाता है जुए के तहत आता है।

यह भी पढ़ें:– Haryana: सीएम सैनी ने गुरप्रीत इन्सां व गुरदीप इन्सां को किया सम्मानित, जानकर आप भी हो जाओगे खुश