दिल्ली से क्वालालंपुर, बाली और मनीला के लिए एयर इंडिया की अतिरिक्त उड़ानें

Air India
Air India दिल्ली से क्वालालंपुर, बाली और मनीला के लिए एयर इंडिया की अतिरिक्त उड़ानें

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। नये साल के जश्न के दौरान बढ़ती मांग को देखते हुए टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने शुक्रवार को बाली, मनीला और क्वालालंपुर के लिए अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की। एयरलाइंस ने बताया कि वह 01 दिसंबर से सप्ताहांत पर दिल्ली से बाली के लिए तीन अतिरिक्त उड़ानों का संचालन करेगी जिससे इंडोनेशिया के इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल के लिए सप्ताह में 10 उड़ानें हो जायेंगी। दिल्ली से फिलिपींस के मनीला के लिए 11 दिसंबर से हर दिन उड़ानें उपलब्ध होंगी। फिलहाल इस मार्ग पर सप्ताह में पांच उड़ानें हैं। राष्ट्रीय राजधानी से मलेशिया के क्वालालंपुर के लिए एयर इंडिया ने हाल ही में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अतिरिक्त उड़ानों का संचालन शुरू किया है। इन तीनों मार्गों पर एयरलाइंस एयरबस के ए320 परिवार के विमानों का परिचालन करेगी। एयर इंडिया की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मलेशिया और फिलिपींस में भारतीय पासपोर्ट पर वीजा मुक्त प्रवेश मिलता है। वहीं, इंडोनेशिया में बाली के लिए आगमन पर वीजा की सुविधा है।