प्रताप स्कूल के आदित्य ने स्टेट वुशु चैंपियनशिप में जीता पदक

Kharkhoda News
Kharkhoda News: प्रताप स्कूल के आदित्य ने स्टेट वुशु चैंपियनशिप में जीता पदक

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: मेरठ में आयोजित स्टेट वुशु चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ी आदित्य ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबेध दहिया एवं वुशु कोच विनोद गुलिया ने आदित्य को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कहा आदित्य एक उभरता हुआ खिलाड़ी है। यदि इसी लगन और मेहनत से वह आगे बढ़ता रहा, तो वह निकट भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेगा। कोच विनोद गुलिया ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी की उपलब्धि उसकी कठिन मेहनत, समर्पण और अनुशासन का परिणाम है। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– हाईटेक तकनीक से होगा ढबारसी प्लांट का संचालन: नगर आयुक्त