Rajasthan Ghaggar River: घग्घर में लगातार पानी बढ़ने प्रशासन भी मुस्तैद, बढ़ाई निगरानी

Rajasthan Ghaggar News
Ghaggar River

घग्घर साइफन में छोड़ा 12800 क्यूसेक पानी, नाली बेड में 5000 क्यूसेक

Rajasthan Ghaggar River Update: हनुमानगढ़। शिवालिक की पहाड़ियों के आसपास अच्छी बारिश होने के बाद टिब्बी तहसील से हनुमानगढ़ जिले में प्रवेश करने वाली घग्घर नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। घग्घर साइफन में गुरुवार को 12800 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा था। नाली बेड में 5000 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा है। घग्घर नदी के गुल्लाचिका हेड पर गुरुवार को 17248 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा था। Rajasthan Ghaggar News

खनोरी हेड पर 9350 क्यूसेक पानी चल रहा था। चांदपुर हेड से गुरुवार को 12500 क्यूसेक पानी ओटू हेड की तरफ डिस्चार्ज किया जा रहा था। ओटू हेड से 18500 क्यूसेक पानी रिलीज किया जा रहा था। आरडी 42 जीडीसी (घग्घर डायवर्सन चैनल) में 7700 क्यूसेक, आरडी 133 जीडीसी डाउन स्ट्रीम में 1850 क्यूसेक, एसओजी ब्रांच में 1500 क्यूसेक व आरडी 158 जीडीसी में 1800 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा था। घग्घर नदी में पानी की आवक बढ़ने के साथ ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है। तटबंधों की निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों की ओर से नाली बेड के कमजोर तटबंधों की निगरानी कर समय रहते उन्हें मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। Rajasthan Ghaggar News

Rajasthan: योजना से मना करने वाले अस्पतालों के खिलाफ राजस्थान सरकार सख्त