डॉक्टर बन मांगी लिफ्ट, ड्राइवरों पर कुल्हाड़ी से हमला कर ट्रक ले भागा

Nuh Crime News
Nuh Crime News: नूंह में खेत में पाइपलाइन तोड़ने को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत

पिपली टोल प्लाजा के पास दिया वारदात को अंजाम

खरखौदा (सच कहूँ/ हेमंत कुमार)। चालक अपने दूसरे साथी ड्राइवर के साथ मुंबई से ट्रक में केमिकल पाउडर लोड करके उत्तर प्रदेश के बिजनौर में (Kharkhoda News) रहा था। केएमपी पर चढ़ने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने हाथ का संकेत देकर ट्रक रूकवा लिया। उसने अपने को डाक्टर बताकर लिफ्ट मांगी। बीती रात जब वो पिपली टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो अज्ञात शख्स दोनों चालकों को घायल कर ट्रक को लेकर फरार हो गया। घायलों को इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती करवाया गया। घायल ट्रक चालक की शिकायत पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:– वंदे भारत का दिल्ली से उदयपुर तक 40 मिनट का समय होगा कम

राजस्थान के जिला अलवर के गाँव नांगल लाखा निवासी महावीर प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह, अपने साथी ट्रक चालक प्रकाश के साथ 19 अप्रैल को मुंबई से ट्रक में केमिकल पाउडर लोड करके उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जा रहा था। वह बिलासपुर से केएमपी के रास्ते चला तो वहां पर उन्हें एक युवक ने हाथ का इशारा देकर ट्रक रुकवा लिया। युवक ने खुद को चिकित्सक बताते हुए पीपली टोल प्लाजा तक ले चलने की बात कही। उन्होंने उसे ट्रक में बैठा लिया। जब वो पिपली टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो युवक ने गाड़ी रोकने को कहा।

घायलों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया

युवक ने उतरते समय सीट पर बैठे दूसरे चालक प्रकाश पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर ट्रक से नीचे फेंक दिया। महावीर प्रसाद का कहना है कि वे जब (Kharkhoda News) वह अपने साथी चालक के बचाव में आया तो उस पर भी लुटेरे ने हमला कर घायल कर दिया और ट्रक को लेकर फरार हो गया। जिसके बाद दोनों घायलों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर होने के कारण जहां से उन्हें पीजीआइएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायल महावीर प्रसाद की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here