शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में एक दिवसीय सेमीनार आयोजित

Shah Satnam Ji Girls College

छात्राओं की कम्युनिकेशन स्किल्स बढ़ाने के टिप्स दिए

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज, सरसा में आईक्यूएसी, कॉमर्स एंव अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान से कम्युनिकेशन स्किल्स (Shah Satnam Ji Girls College) के महत्व और दैनिक जीवन में इसको कैसे इंप्रूव किया जाए, विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में डा. शिखा अरोड़ा ने शिरकत की और अपने वक्तव्य में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी से बात करते समय आत्मविश्वास रखना जरूरी होता है।

यह भी पढ़ें:– वंदे भारत का दिल्ली से उदयपुर तक 40 मिनट का समय होगा कम

यह तभी हो पाएगा जब हम अपने विचारों पर दृढ़ रहेंगे और अपनी भाषा पर पकड़ बनाएंगे। इसीलिए जब भी हम किसी से बात करें, तो अपनी गलतियों से डरे नहीं, क्योंकि गलतियां होना एक नार्मल बात है, लेकिन जब धीरे-धीरे आप भाषा और विचारों पर कंट्रोल सीख लेंगे तो आप निपुण हो जाएंगे।

उन्होंने अपने भाषण स्किल्स से स्टूडेंट्स को बांध कर रखा और उनकी भागीदारी से इस सेमीनार को बहुत ही क्रिएटिव बना दिया। प्राचार्या डा. गीता मोंगा व आईक्यूएसी कोआॅर्डिनेटर डा. रिशु तोमर ने मुख्य अतिथि डॉ. शिखा अरोड़ा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। (Shah Satnam Ji Girls College) इस कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डा. गीता मोंगा ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ अपनी वाचनकला को सुधारने के लिय प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षिका कमलेश द्वारा सुचारु रूप से किया गया। इसके अलावा शिक्षिका रिपना, रूबी, रमन, जसवीर, गीता व शेफाली का सराहनीय सहयोग रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।