अफगानिस्तान सरकार ईद के मौके पर संघर्ष विराम की कर सकती है घोषणा

Afghanistan government can declare a ceasefire on the occasion of eid

सड़काें पर सुरक्षा बलों के साथ सेल्फी लेने का आनंद उठा रहे

काबुल (एजेंसी। अफगानिस्तान में अगले माह ईद के मौके पर राष्ट्रपति अशरफ गनी आतंकवादी संगठन तालिबान के साथ संघर्षविराम की घोषणा कर सकते हैं। गनी के प्रवक्ता हारून छकानसूरी ने वाल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक रिपोर्ट की पुष्टि की है कि सरकार ईद के मौके पर संघर्षविराम को दोहराने की बात पर विचार कर रही है। ईद अगले माह की 22 तारीख को है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि इस बात की संभावना है कि सरकार 22 अगस्त ईद के मौके पर संघर्ष विराम की घोषणा कर सकती है।गौरतलब है कि अफगानिस्तान सरकार ने जून माह में ईद के मौक पर भी तालिबान के साथ तीन दिवसीय संघर्ष विराम की घोषणा की थी और इस दौरान तालिबान के आतंकवादी राजधानी काबुल में निहत्थे घूम रहे थे और सड़काें पर सुरक्षा बलों के साथ सेल्फी लेने का आनंद उठा रहे थे।

हालांकि राष्ट्रपति ने ईद के बाद भी अपनी तरफ से संघर्ष विराम को अगले दस दिनों तक बढ़ाने और तालिबान के खिलाफ कोई भी अभियान नहीं चलाने के सुरक्षा बलों को निर्देश दिए थे लेकिन तालिबान ने इस पेशकश को ठुकरा दिया था। इसके बाद दोनाें पक्ष एक दूसरे के खिलाफ अभियान चलाने लगे अाैर कई स्थानों पर किए गए तालिबानी आत्मघाती हमलों में अनेक सुरक्षाकर्मी और नागरिकों की मौत हाे गई है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।