एफबीआई ने ट्रंप के प्रचार सलाहकार से जुड़े दस्तावेज किये सार्वजनिक

Fbi documents publicizing trump's publicity consultant public

रूस की सरकार के एजेंट होने के आरोपों से इंकार

वाशिंगटन ((एजेंसी। अमेरिका की खुफिया एंजेसी, संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने वर्ष 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस की भूमिका मामले में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार सलाहकार कार्टर पेज से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक कर दिये हैं। एफबीआई ने शनिवार को 412 पृष्ठों के दस्तावेजों को सार्वजनिक कर दिया। इसमें पेज की जांच से जुड़े वारंट, विदेशी खुफिया निगरानी न्यायालय में निगरानी के लिए दिये गये आवेदन शामिल थे। अक्टूबर 2016 में दिये गये निगरानी आवेदन-पत्र में कहा गया, “एफबीआई का मानना है कि पेज रूस की सरकार के साथ सांठगांठ करके षड़यंत्र रच रहे थे।

वर्ष 2017 में जारी नये वारंट और आवेदन-पत्र शामिल

सार्वजनिक किये गये दस्तावेजों में श्री ट्रंप के पदभार संभालने के बाद वर्ष 2017 में जारी नये वारंट और आवेदन-पत्र शामिल हैं। जारी किये गये दस्तावेजों में कहा गया, “एफबीआई का मानना है कि रूस की सरकार ने पेज और संभवत: ट्रंप के प्रचार से जुड़े अन्य सहयोगियों के साथ समन्वय के प्रयास किये। पेज ने रूस सरकार के अधिकारियों के साथ संबंध स्थापित किये इसमें रूस की खुफिया अधिकारी भी शामिल थे। पेज ने रूस की सरकार के एजेंट होने के आरोपों से इंकार करते रहे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।