कृषि मंत्री के प्रयासों से सिवानी सब माइनर में करीब 35 साल बाद पहुंचा टेल पर पूरा पानी

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल प्रयासों से सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मेहनत की बदौलत भिवानी जिला के कस्बा सिवानी सब माइनर में करीब 35 साल बाद टेल पर पूरा पानी पहुंचाया गया है। किसान नहरी पानी से अपने खेतों की सिंचाई कर अच्छी पैदावार ले सके। सीएम मनोहर लाल का नारा, हर खेत को पानी, हर टेल पर पानी पूरा हुआ है। एसडीओ परमवीर सिंह ने बताया कि इस माइनर का अस्तित्व ही खत्म हो चुका था।
यह माइनर अबांडेड पड़ी थी। सिर्फ कागजों में ही माइनर थी, धरातल पर यह माइनर मिट्टी व पेड़ पौधों से ढ़क चुकी थी। सिवानी माइनर से यह सब माइनर निकलती है जो कि 10 बूर्जी इसकी लंबाई है। 55 लाख की लागत से इस माइनर का दोबारा निर्माण करवाया गया है।

किसानों ने कृषि मंत्री का किया आभार व्यक्त

सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने टेल तक पानी पहुंचाने पर समस्त रूपाणा, धुलकोट तथा सिवानी के ग्रामीणों ने कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल का आभार व्यक्त किया है और सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मेहनत की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सरकार किसान हितैषी है। किसानों के हित में सरकार ने अनेक कल्याणकारी निर्णय लिए गए हैं। जिससे किसान को सीधा फायदा हुआ है। लोहारू विधानसभा क्षेत्र कि सभी नहरों के टेल तक पानी पहुंचाकर सरकार ने एक सराहनीय कार्य किया है। इससे पूर्व भी कृषि मंत्री जेपी दलाल के निर्देशानुसार क्षेत्र की सभी नहरों के टेल तक पानी पहुंचाया गया है ताकि किसान अपनी फसल की सिंचाई कर अच्छी पैदावार ले सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here