गाली गलौज के बाद दो पक्षों में हुई मारपीट

Bulandshahr News
Bulandshahr News: नशे में धुत युवक ने विधवा के घर में घुसकर की छेड़छाड़

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आधा दर्जनों को लिया हिरासत में

  • शांति भंग करने के आरोप में चालान कर भेजा जेल | Bulandshahr News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Aurangabad News: रविवार मध्यरात्रि में पवसरा रोड़ पर दो समुदायों के युवकों में मामूली बात पर विवाद शुरू हो गया। बात बात में दोनों एक दूसरे से गाली गलौच करने लगे एक पक्ष ने अपनी बिरादरी के लोगों को फोन करके मौके पर बुलाया और मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्षों को सड़क पर लड़ते झगड़ते देख किसी अज्ञात ने 112डायल कर पुलिस को सूचना दी। मामला दो समुदायों के बीच देख थाना प्रभारी विनोद कुमार मय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंँचे। पुलिस को आते देख झगड़ालू भाग खड़े हुए पुलिस ने मौके से छः युवकों को बंदी बना लिया। Bulandshahr News

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों में से किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी। लेकिन मामला दो समुदायों के बीच होने के चलते एहतियात के तौर पर सभी को शांति भंग करने के आरोप में चालान कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि जावेद पुत्र रहीसुद्दीन निवासी मेवातियान,वनहर पुत्र अनवर निवासी मौहल्ला मेवातियान जावेद पुत्र फकीरा निवासी मौहल्ला खिड़की स्याना तथा दूसरे पक्ष के प्रिंस पुत्र ज्ञान सिंह ,राजू पुत्र प्रकाश सैनी, एवं मोहित पुत्र धर्मेंद्र सिंह सभी निवासी गोला कुंआ कस्बा औरंगाबाद का शांति भंग करने के आरोप में चालान किया गया है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– छछरौली ब्लाक समिति मीटिंग में हंगामा