मुंबई (एजेंसी) रुपये में लगातार छह दिन की गिरावट का सिलसिला गुरुवार को थम गया और यह 1.25 पैसे मजबूत होकर 86.40 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर 86.4125 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। निजी और विदेशी बैंकों की डॉलर बिकवाली से रुपये में गुरुवार को शुरू से ही तेजी रही। यह 7.75 पैसे की मजबूती के साथ 86.3350 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सुबह के समय ही यह 86.24 रुपये प्रति डॉलर तक चढ़ गया था, लेकिन शेयर बाजार में बिकवाली के दबाव में बाद में 86.43 रुपये प्रति डॉलर तक उतर गया। अंत में यह 86.43 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में 0.20 प्रतिशत की मजबूती और घरेलू स्तर पर पूँजी बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली से रुपये पर दबाव था, लेकिन बैंकों के डॉलर की बिकवाली से रुपया मजबूत हुआ।
ताजा खबर
शिखर शिक्षा सदन में उत्तर ज़ोन-1 ताइक्वांडो चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ
सांस्कृतिक कार्यक्रमों और...
घरौंडा नगरपालिका प्रदेश में 10वें स्थान पर, जिले में मिला पहला स्थान
कल होगा सफाई मित्रों का स...
Kargil Vijay Diwas: एफएस विश्वविद्यालय में एन.सी.सी. कैडेट्स ने मनाया कारगिल विजय दिवस
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)...
भाषांतर 2025: वैश्विक दक्षिण को AI मॉडल साझा करने को तैयार भारत – S. कृष्णन
नई दिल्ली (सच कहूँ/विकास ...
हरियाली तीज पर विद्यालयों में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। K...