पत्नी को तलाक के बाद घर बुलाकर पीटा

Hanumangarh News
Sanketik photo

छीना मोबाइल फोन व नकदी, पांच नामजद

हनुमानगढ़। एक व्यक्ति ने तलाक के बाद अपनी पूर्व पत्नी को घरेलू सामान ले जाने की बात कहकर घर बुलाया और परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की तथा मोबाइल फोन-रुपए छीन लिए। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में महिला के पूर्व पति सहित पांच जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार रेखा धानक (28) निवासी वार्ड 44, मुखर्जी कॉलोनी, टाउन ने बताया कि उसका अपने पति सूरज पुत्र प्यारेलाल निवासी मुखर्जी कॉलोनी, टाउन के साथ आठ सितम्बर 2025 को पंचायती कर तलाक हो चुका है। Hanumangarh News

अब सूरज ने उसे कॉल कर कहा कि वह घर से अपने सारे कपड़े व अन्य घरेलू सामान ले जाए। इस पर वह 11 अक्टूबर की सुबह करीब दस बजे अपने पूर्व पति सूरज के घर पहुंची। वहां पर सूरज, सूरज के साथ रह रही औरत पूनम, सूरज का भतीजा, सूरज की बहन सुमन, सुमन का पति राजेन्द्र, सूरज की माता बीना देवी मौजूद थे। इन सभी ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की व लातें मारी। उसका नया मोबाइल फोन व दिहाड़ी-मजदूरी के दस हजार रुपए छीन लिए। चोटें लगने से वह घायल हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एसआई रामकेर के सुपुर्द की। Hanumangarh News