शादी के बाद छोड़ पत्नी को विदेश भागा पति, कोर्ट ने बाप को दी ये सजा

Kairana News
Kairana News: अवैध हथियार बरामदगी के आरोपी को कारावास की सजा

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने एक केस पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने एक व्यक्ति को उसकी पैतृक दुकानें बेचकर बहू को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है। इस व्यक्ति का बेटा शादी के ठीक बाद पत्नी को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया भाग गया था और वहां पर दूसरी शादी कर ली। कोर्ट की दो जजों की गेंच ने मोहन गोपाल नाम के व्यक्ति को आदेश दिया कि वह अपनी 6 दुकानें बेचकर बहू को गुजारा भत्ता दें। कोर्ट ने इस बात का भी संज्ञान लिया कि मोहन गोपाल व उसके बेटे वरूण गोपाल ने बार-बार अदालत के आदेश की अवहेलना की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोनों को गुजारा भत्ते की पूरी रकम देनी होगी। New Delhi

क्या है मामला | New Delhi

गौरतलब हैं कि उच्चतम न्यायालय ने मोहन गोपाल की 6 दुकानों की बिक्री में मदद के लिए दिल्ली हाई कोर्ट को भी आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक गुजारे भत्ते का बकाया 1.25 करोड रुपए नहीं मिल जाता है, तब तक प्रॉपर्टी से जो रेंट मिल रहा है, वह याचिकाकर्ता महिला को मिलेगा। कोर्ट ने अपने आदेश में साफ-साफ कहा है कि अगर 3 महीने की भीतर सारी प्रॉपर्टी नहीं बिकती हैं तो यह महिला के नाम कर दी जाएं।

सुनाई के दौरान कोर्ट ने उन दस्तावेजों पर भी गौर किया, जिनमें दावा किया गया था कि शादी के ठीक बाद वरुण गोपाल ऑस्ट्रेलिया भाग गया और वहां दूसरी शादी कर ली। दूसरी शादी से बच्चे भी हैं। कोर्ट ने बैंक स्टेटमेंट्स भी देखे, जिससे पता चला कि वरुण को ठीक-ठाक रकम ट्रांसफर हुई थी। New Delhi

यह भी पढ़ें:– IMD Rainfall Alert: इन दो राज्यों में भारी बारिश के आसार, जानें हरियाणा, दिल्ली का भी हाल