कल्पना स्कूल में हिंदी कविता प्रतियोगिता में भावी रही प्रथम

Kharkhoda News
कल्पना स्कूल में हिंदी कविता प्रतियोगिता में भावी रही प्रथम

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ (Kalpana Chawla Vidyapeeth) में अंतर सदनीय हिंदी कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंच का संचालन हिंदी अध्यापिका सुमंत द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों को तीन सदनों में बांटा गया है सत्यम, शिवम, व सुंदरम। कक्षा चौथी व कक्षा पांचवी के तीनों सदनों के विद्यार्थियों के मध्य कराई गई। हिंदी कविता गायन के लिए सभी विद्यार्थियों को ‘प्रकृति व भारतीय पर्व’ विषय दिए गए। छात्रों द्वारा बहुत प्यारी-प्यारी गीत,व कविताएं सुनाई गई। जिसमें प्रकृति से संबंधित विवरण व हमारे भारतीय त्योहारों के बारे में गायन के माध्यम से बताया गया। Kharkhoda News

जज की कुर्सी का भार रितु व हिंदी अध्यापिका सुमित्रा ने संभाला गया। प्रतियोगिता मे पांचवी कक्षा में सत्यम सदन से छात्रा भावी पुत्री मनोज कुमार ने प्रथम स्थान, शिवम सदन से यशवी पुत्री मनजीत कुमार ने द्वितीय स्थान व कक्षा चौथी में सुंदरम सदन से लक्षिता पुत्री कप्तान सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त पर रही। विद्यालय प्राचार्या उषा वत्स व निदेशक धर्मराज खत्री ने सभी विजेताओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विजेता विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर अन्य सभी विद्यार्थी भी बढ़-चढ़कर प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले व आगे बढ़ते रहे। क्योंकि इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का एक अवसर मिलता है।

यह भी पढ़ें:– किसान कुलवंत सिंह ने कड़े परिश्रम से खिलाए सफलता के फूल, सालाना 10 लाख आमदन