रेबीज कंट्रोल कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेगी यूनिटी और टास्क फोर्स कमेटी

Hanumangarh News

रेबीज कंट्रोल कार्यक्रम के स्टेट नोडल अधिकारी ने बैठक लेकर दिए निर्देश

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय रेबीज कंट्रोल कार्यक्रम (Rabies Control Program) के स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. एमएल सालोदिया ने बुधवार को सीएमएचओ सभागार (स्वास्थ्य भवन) में नगर परिषद, वेटनरी और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ओरिएंटेशन मीटिंग बुला कर 2030 तक भारत को रेबीज मुक्त का संकल्प दोहराया। मीटिंग में रेबीज को 2030 तक किस तरह एलीमेनेट किया जाए, इसका प्लान बनाया गया। बैठक में मौजूद नगर परिषद, पशुपालन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने पूर्ण योगदान देने के लिए आश्वस्त किया। डॉ. एमएल सालोदिया ने बताया कि रेबीज घातक बीमारी है। रेबीज के 90 प्रतिशत केस डॉग बाइट की वजह से आते हैं। साथ ही रेबीज के 40 प्रतिशत केस 15 साल से कम आयु के बच्चों के आते हैं। इसलिए बच्चों के मामले में बहुत अधिक सावधानी बरतनी होगी। Hanumangarh News

यदि सावधानी से इस बीमारी को रोकने का बंदोवस्त किया जाए तो इसे शत प्रतिशत रोका जा सकता है। अगर लापरवाही होती है और वैक्सीनेशन नहीं करवाते तो उस व्यक्ति की शत प्रतिशत मौत सुनिश्चित है। इस बीमारी को 2030 तक राजस्थान और भारत से पूर्णतया खत्म करने के लिए 19 विभागों के सहयोग से चरण अनुसार एक्शन प्लान बनाया है। स्टेट लेवल पर कमेटियां बनाई गई हैं। इसके साथ ही हर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर यूनिटी कमेटी और टास्क फोर्स कमेटी बनाई है। यह कमेटियां टाइम-टू-टाइम प्रोग्राम की मॉनिटरिंग करेंगी। इस प्रोग्राम की आगे की प्लानिंग बनाएंगी।

संयुक्त रूप से सिटी टास्क फोर्स का गठन

डॉ. सालोदिया ने बताया कि पालतू जानवरों को अपनी निगरानी में रखना और एंटी रेबीज के टीके लगवाने चाहिएं, अपने पालतू जानवर को अज्ञात जानवर काट ले या जानवर में रेबीज के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत पशु चिकित्सक को दिखाना चाहिए और एंटी रेबीज के टीके लगवाने चाहिए। साथ ही कुत्तों या जानवर के काटने पर तुरंत घाव को 15 मिनट तक साफ पानी से धोना चाहिए। स्प्रिट, एल्कोहल या पोवाडीन आदि का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने बताया रेबीज कंट्रोल के लिए मेडिकल, वेटनरी और स्वायत्त शासन विभाग विभाग की संयुक्त रूप से सिटी टास्क फोर्स का गठन किया गया है। नगर परिषद कमिश्नर को इसका अध्यक्ष बनाया गया है।

नगर परिषद और वेटनरी डिपार्टमेंट आवारा कुत्तों का चिन्हिकरण कर उनका वैक्सीनेशन करवाए। इसके अलावा पालतू जानवरों का भी रजिस्ट्रेशन करने को लेकर बैठक में चर्चा की गई। इस मौके पर पाथ संस्थान के डॉ. टीकेश बिस्सा, वेटनरी विभाग से डॉ. हरीश गुप्ता, वन विभाग से आरएफओ कपिल चौधरी, नगर परिषद से सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रेमलता पुरी, एसीएमएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी, डेण्टल हाइजीनिस्ट अंजू, सूचना सहायक विकास एवं डीपीसी-आईईसी मनीष शर्मा मौजूद रहे।

एडवाइजरी जारी | Hanumangarh News

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि पशुपालन विभाग की ओर से कुत्तों के लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है। पशुपालन विभाग ने इसमें नगर परिषद का सहयोग मांगा है। नगर परिषद व वन विभाग मिलकर बंदरों को पकडऩे व वैक्सीनेट करने की प्रक्रिया अपनाएंगे। जिला कलक्टर के माध्यम से सर्कुलर जारी करवाया जाएगा कि पालतू कुत्ते रजिस्टर्ड हैं। रजिस्टर्ड होने के बाद सभी पालतू कुत्ते शत प्रतिशत वैक्सीनेट होने चाहिएं। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि जिले में 108 एम्बुलेंस की संख्या 25 है। लू एवं तापघात की संभावना के मद्देनजर जिले में जितनी भी 108 एम्बुलेंस हैं, उनमें एडवाइजरी जारी की है कि सभी के एसी चालू हालत में हों। आपातकालीन दवाइयां, ओआरएस इत्यादि की उपलब्धता हो। Hanumangarh News

एसएसडब्ल्यू माइनर की सफाई करवाने को किसान हुए एकजुट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here