Narendra Modi Adampur airbase Visit: आदमपुर एयरबेस पहुंचकर पीएम मोदी ने खोली ढ़ोल की पोल! पाकिस्तान के खोखले दावे किये फुस्स

Adampur News
Narendra Modi Adampur airbase Visit: आदमपुर एयरबेस पहुंचकर पीएम मोदी ने खोली ढ़ोल की पोल! पाकिस्तान के खोखले दावे किये फुस्स

Narendra Modi Adampur airbase Visit: नई दिल्ली। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की प्रातः अचानक पंजाब स्थित आदमपुर वायुसेना अड्डे पर पहुँचकर भारतीय वायुसेना के वीर जवानों और अधिकारियों से भेंट की। इस अवसर पर जवानों का उत्साह अत्यंत ऊँचा दिखाई दिया। प्रधानमंत्री ने उनसे आत्मीय संवाद किया और कुछ समय उनके साथ बिताया। Adampur News

विशेष रूप से यह दौरा ऐसे समय में हुआ, जब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह भ्रामक प्रचार कर रहा था कि उसने भारतीय वायुसेना के आदमपुर अड्डे को अपने हमले में गंभीर क्षति पहुँचाई है। किंतु प्रधानमंत्री मोदी के वहाँ स्वयं पहुँचने और सेना के साथ उपस्थिति दर्ज कराने से यह स्पष्ट हो गया कि पाकिस्तान के दावे निराधार और कपोल-कल्पित हैं। आदमपुर वायुसेना अड्डा पूर्णतः सुरक्षित एवं सक्रिय स्थिति में है।

प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो भी सामने आया | Adampur News

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे वायुसेना के अधिकारियों के साथ संवाद करते हुए और उनकी पीठ थपथपाते हुए दिखाई देते हैं। उन्होंने जवानों के साथ “भारत माता की जय” तथा “वंदे मातरम्” जैसे राष्ट्रभक्ति के जयघोष भी किए। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी आदमपुर यात्रा की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा: “आज प्रातः मैंने वायुसेना स्टेशन आदमपुर का दौरा किया और हमारे साहसी वायुयोद्धाओं तथा सैनिकों से भेंट की। साहस, निष्ठा और निडरता के प्रतीक इन वीरों के साथ समय बिताना अत्यंत गौरवपूर्ण अनुभव रहा। भारत को अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है, जो निरंतर राष्ट्र सेवा में समर्पित रहते हैं।” Adampur News

वहाँ से प्राप्त तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी को वायुसेना के जवानों से आत्मीयता से वार्ता करते और उनका मनोबल बढ़ाते हुए देखा जा सकता है। एक चित्र में उनके पीछे एक भारतीय लड़ाकू विमान का चित्र दिखाई देता है, जिस पर एक प्रेरणादायक पंक्ति लिखी थी—
“क्यों दुश्मन पायलट ठीक से सो नहीं पाते?”
यह संदेश पड़ोसी देश को स्पष्ट संकेत देता है कि भारत की वायुसेना सतर्क, सक्षम और शत्रु के हर दुस्साहस का मुंहतोड़ उत्तर देने के लिए तत्पर है। Adampur News

INR Price Today: रुपए में जबरदस्त तेजी, डॉलर के मुकाबले 75 पैसे चढ़ा