कैराना। देश की सीमा पर व्याप्त वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर एसपी शामली रामसेवक गौतम ने यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यमुना ब्रिज चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी के साथ में अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के निर्देश दिए है।
विगत दिनों भारतीय सेना के द्वारा सीमा पार संचालित आतंकी ठिकानों के खिलाफ की गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही से भारत और पाकिस्तान के मध्य तनाव व्याप्त है, जिसके चलते प्रदेशभर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी के मद्देनजर शनिवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम यूपी-हरियाणा सीमा पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने कोतवाली पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया। एसपी ने यमुना ब्रिज चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों से मुस्तैदी के साथ में ड्यूटी करने, निरंतर चेकिंग अभियान चलाने तथा पैदल गश्त में वृद्धि लाने के निर्देश दिए। उन्होंने चौकी प्रभारी एसआई राहुल देशवाल से चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या के बारे में जानकारी हासिल की। एसपी ने पुलिस चौकी पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को हरियाणा की ओर से आने वाले संदिग्ध वाहनों की बारीकी से तलाशी लेने को कहा है। एसपी ने पुलिसकर्मियों को रात्रि के समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सीओ कैराना श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।















