Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का अब बड़ा कदम! मॉक ड्रिल को लेकर उच्च स्तरीय बैठक शुरू

Pahalgam Attack News
Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का अब बड़ा कदम! मॉक ड्रिल को लेकर उच्च स्तरीय बैठक शुरू

Mock Drill regarding High level Meeting Started: नई दिल्ली। आगामी 7 मई को आयोजित होने वाली नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल (Mock Drill) की तैयारियों को लेकर आज गृह मंत्रालय (Home Ministry Affairs) में एक उच्चस्तरीय बैठक प्रारंभ हुई। इस बैठक की अध्यक्षता गृह सचिव गोविन्द मोहन कर रहे हैं, जिसमें देशभर के 244 नागरिक सुरक्षा जिलों के प्रतिनिधि शामिल हैं। यह बैठक नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित की गई है, जिसमें विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी इस बात को दर्शाती है कि यह एक राष्ट्रीय स्तर का समन्वित प्रयास है, जिसका उद्देश्य आपदा प्रबंधन और सुरक्षा तंत्र की तैयारियों को सुदृढ़ करना है। Pahalgam Attack News

संवेदनशील जिलों पर विशेष ध्यान केंद्रित

मॉक ड्रिल की पूर्व तैयारी, आपसी समन्वय तथा आपातकालीन परिस्थितियों में तीव्र और संगठित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए इस बैठक में एनडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा महानिदेशक, अग्निशमन विभाग तथा वायु रक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हैं। साथ ही सीमावर्ती और संवेदनशील जिलों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। इस अभ्यास में रॉकेट, मिसाइल तथा वायु आक्रमण जैसे संभावित संकटों की स्थिति में प्रतिक्रिया हेतु रणनीतियाँ बनाई जा रही हैं। सायरनों के संचालन और ब्लैकआउट की व्यवस्थाओं पर भी गहन चर्चा की जा रही है, ताकि नागरिकों को समय पर चेतावनी देकर उन्हें सुरक्षित किया जा सके।

गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के पश्चात केंद्र सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय ने देश के विभिन्न राज्यों को 7 मई को व्यापक मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। ड्रिल के अंतर्गत नागरिकों और विशेष रूप से छात्रों को आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षित रहने के उपायों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। क्रैश ब्लैकआउट की व्यवस्था के तहत शहरी क्षेत्रों को शत्रु की हवाई निगरानी से छिपाने की योजना भी बनाई गई है। यह समस्त प्रयास देश की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा एवं उसे और अधिक सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। Pahalgam Attack News

California Boat Capsizes: समुद्र में नाव पलटने से तीन की मौत, नौ अन्य लापता, मानव तस्करी का शक