हमसे जुड़े

Follow us

17.6 C
Chandigarh
Wednesday, January 28, 2026
More

    Ahmedabad Bomb Threat: अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

    Ahmedabad Bomb Threat: अहमदाबाद। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बुधवार पूर्वाह्न एक धमकीपूर्ण ईमेल प्राप्त होने के बाद सुरक्षा तंत्र को सतर्क कर दिया गया। संदेश में हवाई अड्डे को विस्फोट से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। सूचना मिलते ही हवाई अड्डा प्रशासन, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तथा स्थानीय पुलिस ने समन्वित कार्रवाई प्रारंभ कर दी। Ahmedabad News

    अधिकारियों के अनुसार यह ईमेल प्रातः लगभग 11 बजे आधिकारिक आईडी पर प्राप्त हुआ। संदेश में आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बम खतरा मूल्यांकन समिति की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें संदेश की विश्वसनीयता और संभावित जोखिम का आकलन किया गया।

    प्राथमिक जांच के बाद समिति ने इसे ‘अस्पष्ट प्रकृति की धमकी’ की श्रेणी में रखा, किंतु एहतियात के तौर पर पूरे परिसर की सघन तलाशी ली गई। यात्री टर्मिनल, सामान जांच क्षेत्र और अन्य संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी गई। तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। Ahmedabad News

    हवाई अड्डा सुरक्षा प्रबंधक की ओर से अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम तथा आपराधिक धमकी से संबंधित प्रावधानों के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। साइबर अपराध प्रकोष्ठ की सहायता से ईमेल प्रेषक की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

    उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में शैक्षणिक संस्थानों को भी इसी प्रकार की धमकियां प्राप्त हुई थीं, जिनकी जांच के उपरांत वे निराधार पाई गई थीं। प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करने की अपील की है। Ahmedabad News