हवा में घुलता जहर, छोटे बच्चों पर सीधा असर

air polluted

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। दिल्ली के बाद अब हरियाणा की हवा दूषित (air polluted) होती जा रही है। वीरवार को हरियाणा के पानीपत की हवा प्रदूषण की मात्रा काफी अधिक पाई गई। पूरे जिले में वातावरण पर धुध जैसी सफेद चादर बिखरी हुई नजर आई। इस सफेद चादर में धुंध के साथ प्रदूषण की मात्रा भी देखने को मिली। जिससे लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। प्रदूषण से मरीजों की संख्या भी अस्पतालों में बढ़ती नजर आ रही है। चाहे छोटे बच्चों का अस्पताल हो या बड़े व्यक्तियों का। सुबह-सुबह धुंध होने के कारण वाहन चालकों को अपने वाहनों की लाइटें जलाकर सफर तय करना पड़ रहा है। गांव से शहर काम पर आ रहे लोगों को काफी मुश्किलें आ रही हैं।

बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें नागरिक: डीसी

बदलते मौसम में बीमारियों से बचाव को लेकर डीसी सुशील सारवान ने कहा कि इसके प्रति आमजन को जागरूक रहना होगा और शरीर में किसी भी तरह की समस्या होने पर जांच अवश्य करवाएं। डीसी ने बताया कि दमा, सांस, हाथ पैरों में सूजन, सांस लेने में तकलीफ, किडनी संबंधित समस्या, निमोनिया, थायराइड, वजन कम होना, लीवर संबंधित बीमारी, एलर्जी, पेट से जुड़ी बीमारियों, जोड़ों में दर्द आदि कोई भी लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सा केंद्र में करवाएं।

ये भी पढ़ें-सैल्यूट! बेजुबान पशुओं से नफरत नहीं, ये करना सिखाते हैं, प्यार

-धीरे-धीरे बदलता जा मौसम

डीसी ने कहा कि मौसम धीरे धीरे बदलता जा रहा है, नागरिक इस मौसम में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पूरी सावधानियां बरतें। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक पौष्टिक भोजन करें और सुबह शाम नियमित योगा एवं ध्यान करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले परामर्श की भी
अनुपालना करनी होगी।

छोटे बच्चों पर भी प्रदूषण कर रहा असर: डॉ. गोयल

सनौली रोड स्थित बच्चों के डॉक्टर विनोद गोयल ने बताया कि प्रदूषण बढ़ने से छोटे बच्चों में खांसी जुकाम गले की प्रॉब्लम आ रही है। रोजाना से ज्यादा बच्चे हॉस्पिटल में आकर दवाई ले रहे हैं। उन्होंने बच्चों के मां-बाप से कहा कि बढ़ते प्रदूषण में बच्चों घर पर ही रखें घर से बाहर जब भी जाएं मास्क का प्रयोग करके जाएं। बाहर से जंक फूड का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें नियमित रूप से डॉक्टर की राय लेकर दवाई लेते रहें ताकि बच्चे को कोई बड़ी बीमारी ना लग सके।

प्रदूषण में समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें: पीएमओ ग्रोवर

बदलते मौसम में सिविल अस्पताल के पीएमओ संजीव ग्रोवर का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण सांस व एलर्जी के मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है। टीवी के मरीजों पर भी इसका खास असर पड़ता है। आंखों में जलन होना,पानी आना या सांस लेने में कोई प्रॉब्लम हो रही हो तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से चला ले और सुबह शाम बाहर निकलने से परहेज करें।

ये बरतें सावधानियां

  • -सुबह शाम घर से बाहर निकलने से बचेेंं।
  • -पेय पदार्थ अधिक ले, ज्यादा से ज्यादा गर्म पानी का प्रयोग करें।
  • -मास्क लगाकर रखें। हरी सब्जियों का अधिक प्रयोग करें।
  • -गुनगुने पानी से मुंह नाक आंख साफ करें।
  • -धूम्रपान मत करें।
  • -आंखों व गले में कोई भी प्रॉब्लम हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।