Heavy Rain: आसमान फटा, ऊपर से गिरे सोने के सिक्के!

Heavy Rain

April Fool’s Day 2024 गुवाहाटी। अपने प्यारे पाठकों के लिए कुछ रोचक और आश्चर्यचकित करने वाली खबर पेश की जा रही हैं जिसका औचित्य सिर्फ इतना है कि अप्रैल फूल दिवस को मजेदार बनाया जा सके। इस खबर के दौरान कुछ रोचक और आश्चर्यचकित करने वाला लेकिन झूठ भी है और बहुत हद तक सच्चाई भी है। इसलिए पाठक इसे अन्यथा ना ले। Heavy Rain

हमारे सारे ही पाठक बहुत ही समझदार और सूझवान हैं, वो खुद भी समझ सकते हैं कि ऐसा कहीं नहीं होता है। यहां आसमान फटा और सोने के सिक्के गिरे, ये सिर्फ कथा कहानियों में ही देखा जाता और सुना जाता रहा है लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता। खबर पढ़कर आपके चेहरे पर थोड़ी मंद मंद मुस्कान तो जरूर आएगी लेकिन गुस्सा नहीं करना है। यहां आसमान फटा और सोने के सिक्के गिरे, ये सिर्फ कथा कहानियों में ही देखा जाता और सुना जाता रहा है लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता। Heavy Rain

भारी बारिश से हवाई अड्डे की छत गिरी, उड़ानें बदली | Heavy Rain

खबर तो यह है कि असम के गुवाहाटी में एक प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा गोपीनाथ बोरदोलोई, जिसके बाहर की छत का एक हिस्सा अचानक आए तूफान एवं भारी बारिश के चलते गिर गया। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अचानक आए इस तूफान ने अदानी समूह-नियंत्रित सुविधा केंद्र के आसपास कुछ तबाही मचाई, जिससे अधिकारियों को कुछ देर के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा तथा उड़ानों का परिचालन रोकना पड़ा। इसके चलते 6 उड़ानें अन्य गंतव्यों की ओर डाइवर्ट की गई। April Fool’s Day

बताया जा रहा है कि अचानक एक तेज तूफान आया और बारिश शुरू हो गई जिससे फोरकोर्ट क्षेत्र में हवाई अड्डे की छत गिर गई। मुख्य हवाईअड्डा अधिकारी (सीएओ) उत्पल बरुआ ने बताया कि यह छत बहुत पुरानी थी और तूफान का सामना नहीं कर पाई, जिसके कारण वह ढह गई। छत गिरने के साथ ही अंदर गिरने लगा। हालाँकि, अब सब कुछ कुछ नियंत्रण में है। हवाई अड्डे की छत गिरने और बरसात का पानी अंदर गिरने का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। April Fool’s Day

बाहर ऑयल इंडिया परिसर में खड़ा एक बड़ा पेड़ भी उखड़ गया

बरुआ बताते हैं कि काफी देर तक आई बरसात की वजह से पानी छत से टर्मिनल में प्रवेश कर गया। तूफान इतना तेज था कि हवाईअड्डे के बाहर ऑयल इंडिया परिसर में खड़ा एक बड़ा पेड़ भी उखड़ गया, जिसके कारण सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलने पर हम तुरंत वहां पहुंचे और टर्मिनल का रास्ता साफ करवाया ताकि ईंधन की सुचारू रूप से आपूर्ति हो सके। उन्होंने कहा कि अब सारी स्थिति नियंत्रण में है और पूरी स्थिति पर उनकी नजर है। यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। हवाई अड्डे के सीएओ ने कहा कि तूफान और भारी बरसात के चलते छह उड़ानें डायवर्ट करनी पड़ीं। इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित उड़ानों को अगरतला और कोलकाता की ओर स्थानांतरित करना पड़ा है। Heavy Rain

Fire: गद्दा फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों का नुकसान