Airtel News: एयरटेल के निदेशक शिवन भार्गव ने दिया इस्तीफा

Airtel News
Airtel News: एयरटेल के निदेशक शिवन भार्गव ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Airtel News: देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के निदेशक (कस्टमर एक्सपेरियंस) शिवन भार्गव ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है और तीन-चार महीने बाद वह कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन का हिस्सा नहीं रहेंगे। भार्गव ने भारती एयरटेल लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शाश्वत शर्मा के नाम सौंपे अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह ”संगठन के बाहर अपने पेशेवर लक्ष्यों की तलाश” के लिए उत्सुक हैं, और इसलिए पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने दो बार में कंपनी के साथ 15 साल के अपने जुड़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि एक टीम के रूप में उन्होंने जो काम किया है उसके लिए वह काफी गौरवान्वित हैं। Airtel News

यह भी पढ़ें:– पूर्व मंत्री के रिश्तेदार को शाम को मथुरा से पुलिस ने ढूंढ निकाला, सुबह हुए थे गायब